छत्तीसगढ़स्लाइडर

सूरजपुर: कलेक्टर ने जिला अस्पताल, जयनगर, करसी स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण… संस्थागत प्रसव की सुविधा बढ़ाने हेतु अतिरिक्त कमरा बनाने दिए निर्देश…

सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने जिला अस्पताल सूरजपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र जयनगर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करसी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला अस्पताल परिसर का अवलोकन कर पानी निकासी की व्यवस्था को ठीक करने निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, स्टोर रूम, बाउंड्रीवॉल का अवलोकन किया तथा अपूर्ण बाउंड्रीवॉल को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने उप स्वास्थ्य केंद्र जयनगर का निरीक्षण किया जहां उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने एवं अधिक सुविधा के लिए आरईएस एसडीओ को अतिरिक्त गुणवत्ता युक्त कमरा बनाने निर्देश दिए। प्रतापपुर दौरे में गए कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करसी का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होने प्रसव कक्ष, औषधि भंडार कक्ष, पुरुष व महिला वार्ड का निरीक्षण कर खिड़कियों में जाली लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर तार फेंसिंग करने कहा।

Back to top button
close