क्राइमछत्तीसगढ़

बाजार में नकली नोट खपाने घुम रहे थे दो युवक…पुलिस ने धर दबोचा…5 सौ के 8 नोट बरामद…

महासमुंद। राजधानी से लगे महासमुंद जिले में नकली नोट खपाते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक 5-5 सौ के नकली नोट लेकर बाजार में घुम रहे थे। सरायपाली के लंबर बाजार में दो युवक 5-5 सौ के नकली नोट खपाने घुम रहे थे। युवकों के पास कुल आठ नोट थे।



सरायपाली पुलिस ने दोनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ कर पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम सुनील दास और छत्रमणि साव बताया दोनों बीटांगीपाली बसना और माधवपाली सरायपाली के निवासी है। पुलिस ने बताया कि मुख्य सरगना बलौदा निवासी मोतीलाल साहू है जो फरार हो गया।
WP-GROUP

कुछ दिनों पहले राजधानी रायपुर में पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार कर रहे आरोपियों के अमलीडीह स्थित घर से 5 करोड़ रुपए के नकली नोट जब्त किए थे । पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया था । इनके पास से नकली नोट छापने वाला प्रिंटर, कागज के साथ कई अन्य उपकरण भी मिले थे।

यह भी देखें : 

राज्य सरकार का फरमान…निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए…रायपुर, दुर्ग और सरगुजा के आबकारी उप निरीक्षक निलंबित…देखें आदेश…

Back to top button
close