Breaking Newsमनोरंजनवायरल

फिल्म अभिनेता अमिर खान को कोर्ट ने जारी किया नोटिस…19 जून को रायपुर कोर्ट में होंगे हाजिर

रायपुर। 19 जून को रायपुर कोर्ट में हाजिर होंगे फिल्म अभिनेता अमिर खान। वर्ष 2015 में आमिर खान ने असहिष्णुता की बात कहते हुए देश छोडऩे की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद रायपुर कोर्ट में वैमनस्यता फैलाने के खिलाफ परिवाद दायर किया गया था।





WP-GROUP

अधिवक्ता दीपक दीवान ने धारा 153 के तहत यह परिवाद दायर किया था। जिसके चलते लीना अग्रवाल की कोर्ट ने यह आदेश जारी किया हैं।

यह भी देखें :

अपग्रडेशन कार्यो के चलते रेल मार्ग होंगे परिवर्तित…कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रदद…रेल मंडल ने जारी किया आदेश

Back to top button
close