छत्तीसगढ़स्लाइडर

अपग्रडेशन कार्यो के चलते रेल मार्ग होंगे परिवर्तित…कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रदद…रेल मंडल ने जारी किया आदेश

रायपुर। उतर मध्य रेलवे इलाहबाद रेल मंडल में अपग्रडेशन का कार्य के फलरूवरुप कुछ गाडिय़ों मार्ग परिवर्तित किया हैं। जिसमें बिलासपुर. 02 अप्रैल, 201 उतर मध्य रेलवे इलाहबाद रेल मंडल में 3 से 15 अप्रैल, 2019 तक अपग्रडेशन का कार्य किया जायेगा।

इसके फलरूवरुप गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग रवाना की जायेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जाने एवं आने वाली दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इलाहबाद-इलाहबाद सिटी-माधोसिंह-मंडुवाडीह होकर चलेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां- 03 से 15 अप्रैल तक दुर्ग एवं छपरा से चलने वाली 15161/15159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस जो इलाहबाद-जंघई जं.-वाराणासी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहबाद-इलाहबाद सिटी-माधोसिंह-मंडुवाडीह होकर चलेगी।दक्षिण पूर्व रेलवे में संरक्षा संबंधित कार्यो के लिए कुर्ला-टाटानगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी।





WP-GROUP

वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में संरक्षा से संबंधित कार्य 4 से 16 अप्रैल तक किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न दिवसों में अपरिहार्य परिचालन कारणों से कुछ सवारी गाडिय़ों एवं एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 06, 09, 13 एवं 16 अप्रैल, को कुर्ला से छूटने वाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी।

यह भी देखें : 

कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ने भरा नामांकन…युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्याक्ष प्रबल प्रतास सिंह रैली में हुए शामिल

Back to top button
close