चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासत

अजीत जोगी नहीं लड़ेंगे कोरबा सीट से चुनाव…बसपा से परमीत सिंग किया प्रत्याशी घोषित…

रायपुर। कोरबा लोकसभा सीट से पहले चुनाव लडऩे का मन बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आखिरकार चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने कोरबा सीट के लिए परमीत सिंग का नाम तय कर दिया है।

वहीं बिलासपुर से उत्तम गुरू बसपा के प्रत्याशी हो सकते हैं। अब तक यह अटकलें तेज थी कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस आशय की खबर तेजी से फैली, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख ने भी कोरबा से चुनाव लडऩे का संकेत दिया था।





WP-GROUP

इधर कांग्रेस की ओर से श्रीमती ज्योत्सना महंत को यहां से प्रत्याशी बनाया गया, संभवत: कांग्रेस ने एक रणनीति के तहत श्रीमती महंत को यहां से प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि श्री जोगी ने कोरबा सीट से चुनाव लडऩे का इरादा छोड़ दिया है।

ऐसी स्थिति में बहुजन समाज पार्टी ने अपना पत्ता खोलते हुए परमीत सिंग को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बताया जाता है कि बिलासपुर से उत्तम गुरू को बसपा अपना प्रत्याशी घोषित करने वाला है। पूर्व में यहां से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धरमजीत सिंग के चुनावा लडऩे की चर्चा जोरों पर थी।

यह भी देखें : 

VIDEO : मच्छर भगाने का ये जुगाड़ देखकर दंग रह जाएंगे आप…

Back to top button
close