क्राइमखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE : छत्तीसगढ़ में शराब का बिल देना अनिवार्य, पर बिल मांगते ही यहां खरीददार पर टूट पड़े दुकान के कर्मचारी, जानें कहां का है ये मामला

रायपुर। शहर के राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह शासकीय शराब दुकान में एक ग्राहक को शराब खरीदने के बाद उसका बिल मांगना भारी पड़ा। इस बात पर शराब दुकान के सेल्समेन एवं अन्य कर्मचारियों ने ग्राहक से अभद्र व्यवहार करते हुए उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद ग्राहक ने थाना में इसकी शिकायत की है।


मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा का रहने वाला आरोन मारवीन 24 वर्ष 7 जुलाई शनिवार को रात करीब 9 बजे अमलीडीह स्थित शराब दुकान में शराब लेने गया था। प्रार्थी दुकान से शराब लेने के बाद जब उसका मिल मांगा तो वहां के सेल्समेन ने बिल देने पर आनाकानी करने लगा। प्रार्थी ने जब बिल देने के लिए दबाव बनाया तो दुकान के सेल्समेन सहित 3-4 अन्य कर्मचारियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से उसकी पिटाई कर दी। इससे प्रार्थी को हल्की चोटें भी आई है। घटना के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सेल्समेन व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

यह भी देखे – EXCLUSIVE : नाले में ट्रकों के फंसने से दो किमी तक सडक़ जाम, यात्री बेहाल

Back to top button
close