महिला कॉन्स्टेबल ने पकड़ा चोर थानेदार ने छोड़ दिया

कोरबा. एक महिला पुलिस के घर में दो चोर घुस गए जिन्हे उस महिला कॉन्स्टेबल ने रंगे हाथो पकड़ कर उसे बालको पुलिस के हाथो सौप दिया था. लेकिन उसे गिरफ्तार करने की बजाय थानेदार ने छोड़ दिया. जब यह बात उस महिला कॉन्स्टेबल को पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी. उस घटना के एक महीने बाद दोनों चोरो में से एक आरोपी चोर को पकड़ा गया व दूसरा नाबालिग है जिसके कारण उसकी तलाश जारी है. महिला आरक्षक दुर्गा राजपूत बालको के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एम् आई जी .2 में किराए पर रहती है. उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर की रात करीब 12 बजे दो युवक जिसमे से एक युवक नाबालिग है वो किचन की खिड़की तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. पर जब वो सफल नहीं हुए तो पीछे के दरवाजे के लॉक को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. उतने में ही आवाज का शोर सुनकर उस महिला की आँख खुल गयी और वो दोनों को रंगो हाथ पकड़ लिया और इसकी खबर पुलिस कंट्रोल को सूचित किया. बालको पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए भेज दिया. पुलिस प्रधान काउन्सटेबल प्रकाश रजक समेत दो कॉन्स्टेबल साथ में पहुंचे और दुर्गा ने उन्हें पुलिस को सौप दिया. दूसरे दिन जब वो गयी तो उन्हें पता चला की दोनों को छोड़ दिया है इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारिओ को कर दी.