मनोरंजन

चुलबुल पांडे जैसा जरा भी नहीं है ‘सिंबा’

रणवीर सिंह की आनेवाली फिल्म सिंबा का पोस्टर जब से जारी हुआ है, तभी से उनकी तुलना सलमान खान के मशहूर किरदार चुलबुल पांडे से की जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस पोस्टर में रणवीर पुलिसवाले की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन फिल्म में निर्देशक रोहित शेट्टी इस बात से इंकार करते हैं।
रोहित का कहना है कि सलमान के चुलबुल पांडे और रणवीर के सिंबा में कोई समानता नहीं है। बकौल रोहित, चुलबुल पांडे और सिंघम इतने बड़े किरदार बन गए हैं कि अब पुलिसवाले पर जो भी फिल्म आएगी, उसकी तुलना सिंघम या चुलबुल पांडे से ही की जाएगी। अगर वह थोड़ा सीरियस पुलिसवाला है, तो सिंघम कहा जाएगा, नहीं तो चुलबुल पांडे। लेकिन रणवीर का अंदाज इन दोनों से बिल्कुल अलग है.

Back to top button
close