अंतागढ़ टेपकांड: फिरोज सिद्दिकी आज SIT को सौंपेंगे एक VIDEO…मीडिया के सामने करेंगे अहम खुलासा…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में प्रमुख गवाह फिरोज सिद्दिकी सोमवार को शाम 4 बजे एसआईटी को एक वीडियो सौंपेंगे। इसके लिए फिरोज सिद्दीकी एसआईटी के सामने पेश होंगे।
इसके बाद सिद्दिकी मीडिया के सामने भी मुखातिब होंगे और मामले में अहम खुलासा भी करेंगे। इसके लिए सिद्दिकी ने मीडिया को एक मैसेज भी जारी किया है। जिसमें कहा है मैं आज शाम एसआईटी के सामने वीडियो सौंपने जा रहा हूं। उसके बाद वीडियो को सार्वजनिक कर दूंगा।
ज्ञात हो कि अंतागढ़ टेपकांड मामले की जांच के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने पंडरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी देखें :