Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: रायपुर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने दाखिल किया नामांकन…कहा…सेमीफाइनल जीत चुके हैं, अब राहुल गांधी के नेतृत्व में फाइनल जीतेंगे…

रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने सोमवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनाराण शर्मा एवं कुलदीप जुनेजा के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।



इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैंने पहला सेट दाखिल किया हूं। 4 तारीख को मुख्यमंत्री के साथ आकर दूसरे सेट ंो नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि वो साल दूसरा था अब दूसरा है।

भाजपा के द्वारा प्रत्याशी का बदलना ही हमारी जीत हो गई। कांग्रेस ने छोटे लोगों का काम किया। 60 दिनों में जो फैसले लिए वो हितकारी रहे। काम के आधार पर जनता वोट देगी। सेमीफाइनल जीत चुके हैं। अब राहुल गांधी के नेतृत्व में फाइनल जीतेंगे।
WP-GROUP

नामांकन दाखिल करने के दौरान उपस्थित रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सभी लोग प्रमोद दुबे को आशीर्वाद दे रहे हैं। हमारे पास कोई चुनौती नहीं है। जो हमने इतने कम दिनों में काम किया है उसका फायदा मिलेगा।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को तोहफे में भेजा आईना…पत्र में लिखा..इसे अपने आवास में ऐसी जगह लगाएं जहां से बार-बार गुजरते हों…इस चुनाव में आपको…

Back to top button
close