छत्तीसगढ़वायरल

बिजली गिरने की संभावनाओं के साथ होगी भारी बारिश…मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। रविवार शाम हुई आंधी-तुफान के साथ हुई तेज बारिश ने मौसम में ठंडकता जरूर ला दी हैं। लेकिन मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है। रविवार देररात सरगुजा, जशपुर जिले के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने की अति संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।





WP-GROUP

विभाग के मुताबिक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सरगुजा और जशपुर में गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश हो सकती है। वहीं रायपुर के लिए भी चेतावनी जारी करते हुए बताया कि गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : रहे अलर्ट… राजस्थान और गुजरात की गर्म हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

Back to top button
close