Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
DKS अस्पताल बैंक के कब्जे में…दान की जमीन गिरवी रख… पुनीत गुप्ता ने लिए 69 करोड़ का लोन…

रायपुर। डीकेएस के पूर्व अधीक्षक पुनीत गुप्ता द्वारा किए गए करोड़ों के गोलमाल में रोज एक नया खुलासा हो रहा हैं। अस्पताल के लिए दान में दी गई जमीन को बैंक में गिरवी रख 69 करोड़ रूपए का लोन लिया गया हैं। जिसका रकम अस्पताल को अदा करना था। वहीं करोड़ो के भ्रष्टाचार में लिप्त गुप्ता की तलाश पुलिस हर जगह कर रही हैं। जहां उनका आना-जाना रहता हैं।
यह भी देखें :