छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रमेश वर्लयानी ने जयराम रमेश को सौंपे जीएसटी संबंधित सुझाव…कहा नोटबंदी और जीएसटी के फैसले ने…उतारा अर्थव्यवस्था को पटरी से

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रमेश वर्लयानी ने नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र कमेटी के चेयर मैन जयराम रमेश से उनके निवास पर भेंट की। उन्होने जयराम रमेश को जीएसटी पर अपने विचारों से अवगत कराया और इस लिए अपने सुझाव लिखित रूप में उनके सामने प्रस्तुत किए।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जब रायपुर प्रवास पर आए थे तब माना हवाई अड्डे पर उनका कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश वर्लयानी से जीएसटी पर संवाद हुआ था और उन्होने वर्लयानी को निर्देशित किया था कि वे दिल्ली जाकर जीएसटी पर अपने विचारों से घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन जयराम रमेश को अवगत कराएं।

वर्लयानी ने जयराम रमेश को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के फैसले ने देश की अर्थ व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। उन्होने कहा कि जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री ने देश को नया नारा दिया था ‘वन नेशन वन टैक्सÓ का लेकिन यह भी जुमला सिद्ध हुआ और जीएसटी में एक टैक्स के बजाए टैक्स स्लैब की पांच दरें लागू कर दी।





WP-GROUP

प्रधानमंत्री ने जीएसटी कानून को बिना सोचे समझे आधी अधूरी तैयारी के साथ लागू करके देश के उद्योग व्यापार को चौपट कर दिया हिंदुस्तान के अब तक के इतिहास में जीएसटी एक मात्र ऐसा कानून है जिसके बनने के ढेड़ साल के अंदर 700 से अधिक बार संसोधन किया जा चुका है और यह सिलसिला जारी है।

यह भी देखें : 

भाजपा महासमुंद लोकसभा चुनाव संचालन समिति का गठन…सांसद चंदूलाल साहू, रूपकुमारी चौधरी, कमलेश ठोकने आदि शामिल…

Back to top button
close