छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: कांग्रेस निकालेगी कल से न्याय यात्रा…CM भूपेश किरंदुल से झंडा दिखाकर करेंगे रवाना…पार्टी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएगी…

रायपुर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में कल 31 मार्च से न्याय यात्रा निकालेगी। यह यात्रा दंतेवाड़ा के किरंदुल से शुरू होगी। सीएम भूपेश बघेल झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। इस न्याय यात्रा के पूरे कार्यक्रम की जवाबदारी 3 मोर्चा संगठनों महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई को सौंपी गई है।

इस यात्रा के साथ पूरे समय एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कोको पाढ़ी और महेन्द्र गंगोत्री साथ रहेंगे। न्याय यात्रा को सभी विधानसभा क्षेत्रों तक ले जाने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। सभी स्थानों पर कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।




WP-GROUP

बताया गया कि इस यात्रा के जरिए कांग्रेस राहुल गांधी द्वारा हर साल गरीब तबके के लोगों को सरकार बनने पर 72 हजार सलाना देने की घोषणा को लोगों तक पहुंचाएगी। साथ ही प्रदेश की भूपेश सरकार के विभिन्न फैसले मसलन किसानों की कर्जमाफी, निरस्त वन अधिकार पट्टे की बहाली, बिजली बिल हाफ और 2500 रुपये धान के समर्थन मूल्य को भी न्याय यात्रा के जरिए घर-घर तक पहुंचाएगी। कांग्रेस इस यात्रा के पहले चरण में सभी 4 लोकसभा सीट जहां पहले और दूसरे चरण में मतदान होने वाला है उसे कवर करेंगी। फिर बाकी लोकसभाओं में जाएगी।

यह भी देखें : 

VIDEO: रमन सिंह का आरोप- मुझे बदनाम करने कांग्रेस कर रही षडयंत्रपूर्वक कार्रवाई…कांग्रेस के DNA में है भ्रष्टाचार…

Back to top button
close