Breaking NewsVIDEOछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO: रमन सिंह का आरोप- मुझे बदनाम करने कांग्रेस कर रही षडयंत्रपूर्वक कार्रवाई…कांग्रेस के DNA में है भ्रष्टाचार…

रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। रमन सिंह का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य दिवालियापन की ओर आगे बढ़ रहा है और इसके नतीजे अभी से सामने आने लगे हैं।

वर्तमान आईटी के युग में भी 20 दिनों से ट्रेजरी का सर्वर डाउन पड़ा है जिसके कारण 2000 करोड़ के बिल अटके हुए हैं, जबकि 20 दिनों तक सर्वर डाउन होना संभव ही नहीं है। रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है। और पुरानी सरकार की योजनाओं को बंद करने की साजिश की जा रही है। दाल-भात केंद्रों को बंद किया जा रहा है जो कि गरीबों के लिए छोटी योजना थी।





WP-GROUP

रमन सिंह ने कहा है कि यह तो शुरुआत है आगे क्या स्थिति होगी क्योंकि 2 साल का बोनस देना अभी बाकी है। कांग्रेस ने घोषणा की थी लेकिन अब शिक्षकों का और संविदा कर्मचारियों का क्या होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आर्थिक अराजकता में फंस गया है। अभी यह हाल है तो आने वाले समय मे फायनेंसियल एजेंसियां भी सरकार को कर्ज देने से भी मना कर देगी।

जब पैसा ही नहीं है तो सरकार कर्मचारियों को वेतन कहां से देगी। रमन सिंह ने कहा कि कम दिनों की यह सरकार बिना सिर पैर के लडऩे वाली सरकार है। जब अभी यह हालात है तो लोकसभा चुनाव के बाद इस सरकार की स्थिति और खराब हो जाएगी।

लगातार SIT गठन और कार्रवाइयों पर पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह ने कहा है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति यानी मुझे फसाने की साजिश है इसलिए षडयंत्र के तहत काम किया जा रहा है। जो भी हो रहा है वह सब न्यायालय में साफ हो जाएगा। वर्तमान सरकार सिर्फ मुझे बदनाम करने की साजिश कर रही है। भ्रष्टाचार के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के DNA में भ्रष्टाचार है।

यह भी देखें : 

यहां निकला है ये खास जॉब…दो महीने बिस्तर पर सोन के मिलेंगे पूरे 13 लाख रुपए…क्या आप हैं तैयार…

 

 

Back to top button
close