देश -विदेश

शताब्दी ट्रेन…मैं भी चौकीदार लिखे हुए कप में चाय…रेलवे ने सुपरवाइजर को किया सस्पेंड…सोशल मीडिया में वायरल हुई थी तस्वीर…

नई दिल्ली। दिल्ली से काठगोदाम जाने वाली शताब्दी ट्रेन में मैं भी चौकीदार लिखे कप पर चाय देने के आरोप में चीफ सुपरवाइजर को सस्पेंड किया गया है। दरअसल शताब्दी में यात्रियों को जिन कपों पर चाय दिया जा रहा था उसमें मैं भी चौकीदार लिखा हुआ था।

सोशल मीडिया ट्रेन में दिए जा रहे ऐसे कप की तस्वीर वायरल हो रही थी। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई थी। इस मामले पर रेलवे का भी ट्वीट आया था। उसके बाद रेलवे ने मामले में संज्ञान लिया और जांच के बाद कार्रवाई की गई।





WP-GROUP

गौरतलब है कि कांग्रेस के चौकीदार चोर है नारे के जवाब में बीजेपी ने मैं भी चौकीदार कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेंने के बाद बीजेपी के अधिकांश नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है शताब्दी ट्रेन में मैं भी चौकीदार लिखे कप की तस्वीरें सामने आई तो इस पर कई लोगों ने अपना ऐतराज व्यक्त किया। इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में बंद होंगे दाल-भात सेंटर…अप्रैल महीने से नहीं मिलेगा खाद्यान्न…14 साल बाद केंद्रों में लगेंगे ताले…

 

Back to top button
close