Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलव्यापारसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में बंद होंगे दाल-भात सेंटर…अप्रैल महीने से नहीं मिलेगा खाद्यान्न…14 साल बाद केंद्रों में लगेंगे ताले…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा शासनकाल में 2004 से संचालित दाल-भात सेंटर को अप्रैल महीने से खाद्यान्न का आबंटन नहीं किया जाएगा। इस आशय का आदेश जारी करते हुए साफतौर पर लिखा गया है कि आबंटन केवल आश्रम, छात्रावास या शासकीय स्वामित्व वाली संस्थाओं को ही किया जाए। वहीं आदेश में कहा गया है कि जिले में संचालित अन्नापूर्णा दाल-भात केन्द्र शासकीय एवं शासकीय स्वामित्व की श्रेणी में नहीं आते, इसलिए इन्हें खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाएगा।





WP-GROUP

जाहिर है, इस आदेश के बाद राज्य में संचालित अन्नापूर्णा दाल भात केन्द्र संचालकों को खाद्यान्न बाजार से खरीदा होना, लिहाजा वो फिर 10 रुपए में इस योजना का संचालन नहीं कर पाएंगे। लिहाजा कहा जा रहा है कि अब ये योजना छत्तीसगढ़ में बंद हो जाएगी।

आपको बता दें कि भाजपा शासनकाल में 2004 में पूरे छत्तीसगढ़ में अन्नपूर्णा दाल-भात योजना शुरू की गई थी। वहीं आज पर्यन्त तक राजधानी रायपुर में 11 और पूरे राज्यभर में लगभग 128 दाल-भात सेंटर संचालित हैं। खाद्य विभाग का दावा है कि इन सेंटरों में 12 हजार से ज्यादा लोग प्रतिदिन खाना खाते हैं।

यह भी देखें : 

अच्छी खबर : एक शिक्षक ने चार महीने में ही बदल दी सरकारी स्कूल की तकदीर…छुट्टियों के दिन स्वयं करते थे रंगाई-पुताई…बच्चों के लिए खोला पिगी बैंक…

Back to top button
close