छत्तीसगढ़

VIDEO: जनपद सीईओ और एसडीएम के गाड़ी के सामने अचानक आ गया टाइगर…रामगढ़ सोनहत के सड़कों पर घुमता हुआ दिखा…

कोरिया। जिले के रामगढ़ सोनहत इलाके में एक टाइगर को देखा गया। टाइगर अचानक जनपद सीईओ संजय राय और एसडीएम सोनहत सुमन राज के गाड़ी के सामने आ गया। टाइगर गाड़ी से महज 100 मीटर आगे था।





WP-GROUP

सीईओ और एसडीएम रामगढ़ में मतदान केंद्रों की व्यवस्था देखकर कल शाम लौट रहे थे। उसी दौरान रामगढ़ से करीब 15 किलोमीटर दूर सोनहत की ओर अचानक एक टाइगर दिखा। टाइगर सड़क के बीचो-बीच चल रहा था। कुछ देर बाद वह जंगल की ओर चला गया।

यह भी देखें : 

कार से 10 लाख बरामद… दो गिरफ्तार…

Back to top button
close