क्राइमछत्तीसगढ़

कार से 10 लाख बरामद… दो गिरफ्तार…

राजनांदगांव। राजनांदगांव में एक कार से पुलिस ने 10 लाख रूपये बरामद कर उसमें सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवकों में एक कार से रूपयों का थैला लेकर भागने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।  पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो एक दूसरी वाहन को टक्कर मारकर राजनांदगांव की ओर आ रही है। सूचना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और वाहन को पकडऩे के लिए घेराबंदी की।





WP-GROUP

बताया जा रहा है कि आरोपी वाहन चालक जैसे ही पुलिस को मेन रोड पर देखा तो बचने के लिए उसका चालक दूसरी ओर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर वाहन को पकड़ा। इस दौरान वाहन में सवार एक युवक रूपयों से भरा थैला लेकर नीचे उतरकर भागने लगा। पुलिस ने उसे भी धर दबोच लिया।

पुलिस ने जब थैले की जांच की तो उसमें दस लाख रूपये थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों में अर्जुंदा निवासी विकास जैन एवं शुभम जैन सवार थे। शुभम जैन को थैला लेकर भागते हुए पुलिस ने पकड़ा। दोनों युवकों के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई और वे कहां ले जा रहे थे इसके बारे में उनसेे पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें : 

भाजपा बस्तर लोकसभा चुनाव संचालन समिति का गठन…सांसद दिनेश कश्यप, सुभाव राव, विधायक भीमा मंडावी, डॉ. सुभाऊ कश्यप, किरण देव आदि शामिल…

Back to top button
close