Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार पर भड़के राष्ट्रपति… पंच मारने की दी धमकी…

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने एक रिपोर्टर को मुंह पर पंच मारने की धमकी दी. रिपोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रपति की पत्नी की संलिप्तता से जुड़ा सवाल पूछा था. इस पर राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा कि मैं तुम्हारे मुंह पर घूंस मारना चाहता हूं. धमकी के बाद राष्ट्रपति ने अन्य पत्रकारों के विरोध को नजरअंदाज किया और चले गए.

राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो रविवार को ब्रसिलिया में मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल की नियमित यात्रा पर थे. इस दौरान पत्रकारों ने राष्ट्रपति से फर्स्ट लेडी मिशेल बोल्सोनारो और फ़बेरिसियो क्यूरीओज़ से जुड़ा सवाल पूछा. क्यूरीओज़ एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं, जो राष्ट्रपति के दोस्त और उनके बेटे फ्लेवियो बोल्सोनारो के पूर्व सलाहकार और मौजूदा सीनेटर हैं.



क्विरोज़ और फ्लेवियो बोल्सोनारो के खिलाफ एक मामले की जांच चल रही है. आरोप है कि इन दोनों ने सरकारी कर्मचारियों से कथित रूप से ठगी की है. यह ठगी उस वक्त हुई, जब फ्लेवियो बोल्सनारो रियो डी जनेरियो के स्थानीय लॉमेकर थे और इससे पहले जनवरी 2019 में जेयर बोल्सनारो राष्ट्रपति बने थे.

रिपोर्ट के अनुसार, क्विरोज़ ने 2011 और 2016 के बीच मिशेल बोल्सनारो के बैंक खाते में धनराशि जमा की. फर्स्ट लेडी ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है. यही सवाल जब राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो से पूछा गया तो उन्होंने रिपोर्टर को धमकी दी. इस पर रिपोर्टर के ऑर्गनाइजेशन ने एक बयान जारी किया.



पत्रिका ने कहा कि इस धमकी से पता चलता है कि जेयर बोलसनारो एक लोक सेवक के कर्तव्य को स्वीकार नहीं करते और जनता के प्रति उनकी जवाबदेही नहीं है.

Back to top button
close