प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं की परीक्षा समय सारिणी में संशोधन…4 अप्रैल से होगी परीक्षा शुरू…

बलौदाबाजार। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के वार्षिक परीक्षा के समय सारिणी में संशोधन किया गया है। यह परिवर्तन लोकसभा चुनाव के लिए शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी को देखते हुए किया गया है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के द्वारा पूर्व में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं की वार्षिक परीक्षा समय सारिणी जारी की गई थी। किन्तु संसदीय निर्वाचन कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के चलते उक्त समय सारिणी में संशोधन किया गया है।
जिसके अनुसार कक्षा पहली से आठवीं तक की परीक्षा 4 अप्रैल से प्रारंभ होगी। संशोधित समय सारिणी के अनुसार कक्षा पहली से पांचवीं तक 4 अप्रैल गुरूवार को अंग्रेजी, 5 अप्रैल शुक्रवार को हिन्दी, 8 अप्रैल सोमवार को गणित, 9 अप्रैल मंगलवार को पर्यावरण विषय की परीक्षा सुबह 8 से 10 बजे तक होगी।
इसी तरह कक्षा छठवीं से आठवीं तक 4 अप्रैल गुरूवार को अंग्रेजी, 5 अप्रैल शुक्रवार को हिन्दी, 8 अप्रैल सोमवार को गणित, 9 अप्रैल मंगलवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 15 अप्रैल सोमवार को सामाजिक विज्ञान एवं 16 अप्रैल मंगलवार को संस्कृत विषय की परीक्षा सुबह 8 से 10.30 बजे तक होगी।
यह भी देखें :
सुकमा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर…सभी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी…