छत्तीसगढ़

सुकमा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर…सभी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी…

जगदलपुर। सुकमा पुलिस के समक्ष 10 सक्रिय नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित सभी माओवादी जनमिलिशिया सदस्य हैं और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं।  उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सुरक्षा बलों ने सुकमा में हुए मुठभेड़ में चार नक्सली मार गिराए थे। वहीं अब बुधवार को कोंटा थाने में दस नक्सलियों के आत्मसमर्पण किया है।





WP-GROUP

पुलिस के मुताबिक ये सभी नक्सली कोंटा थाना क्षेत्र के बालेंगतोंग के हैं। सभी नक्सलियों पर बस में आगजनी और बम लगाने से जैसे कई मामलों में शामिल होने का आरोप है।  कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह और सीआरपीएफ कमांडेंट आनंद कुमार के समक्ष सभी नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुडऩे के लिए सरेंडर किया है। ये सभी नक्सली संगठन के कई बड़े पदों पर कार्यरत थे।

यह भी देखें : 

भाजपा की एक ट्रक प्रचार सामग्री जब्त…जांच दल ने पकड़ी…

Back to top button
close