छत्तीसगढ़
क्या आपके आधार कार्ड में भी त्रुटि है…सुधार कराने मिल रहा है एक और मौका…निगम मुख्यालय में 29 को स्पेशल कैंप…

रायपुर। आधार कार्ड में हुई त्रुटि के सुधार के लिए नगर पालिक निगम मुख्यालय में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शुक्रवार 29 मार्च को प्रात: 9 बजे से किया जा रहा है। आम नागरिक जिनके आधार कार्ड में सुधार की आवश्यकता है वे स्वयं आकर त्रुटि को दुरुस्त करा सकेंगे।
अपर आयुक्त अविनाश भोई ने बताया है कि इसके लिए हैदराबाद से विशेष टीम पहुंच रही है जो दिन भर रहकर नागरिकों को आधार कार्ड संबंधित त्रुटियों विशेषकर जन्म तारीख के सुधार में सहयोग करेगी। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज भी अवश्य साथ लाएं। पूरी व्यवस्था टोकन सिस्टम के अनुसार होगा, जिससे नागरिकों को असुविधा न हो।
यह भी देखें :