छत्तीसगढ़

क्या आपके आधार कार्ड में भी त्रुटि है…सुधार कराने मिल रहा है एक और मौका…निगम मुख्यालय में 29 को स्पेशल कैंप…

रायपुर। आधार कार्ड में हुई त्रुटि के सुधार के लिए नगर पालिक निगम मुख्यालय में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शुक्रवार 29 मार्च को प्रात: 9 बजे से किया जा रहा है। आम नागरिक जिनके आधार कार्ड में सुधार की आवश्यकता है वे स्वयं आकर त्रुटि को दुरुस्त करा सकेंगे।





WP-GROUP

अपर आयुक्त अविनाश भोई ने बताया है कि इसके लिए हैदराबाद से विशेष टीम पहुंच रही है जो दिन भर रहकर नागरिकों को आधार कार्ड संबंधित त्रुटियों विशेषकर जन्म तारीख के सुधार में सहयोग करेगी। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज भी अवश्य साथ लाएं। पूरी व्यवस्था टोकन सिस्टम के अनुसार होगा, जिससे नागरिकों को असुविधा न हो।

यह भी देखें : 

परिवहन विभाग ने लागू किया नया नियम…बिना जीपीएस लगी हुई गाडिय़ों में 1 अप्रैल से नहीं होगा फिटनेस…देखें दिशा-निर्देश…

Back to top button
close