छत्तीसगढ़

परिवहन विभाग ने लागू किया नया नियम…बिना जीपीएस लगी हुई गाडिय़ों में 1 अप्रैल से नहीं होगा फिटनेस…देखें दिशा-निर्देश…

रायपुर। भारत सरकार परिवहन विभाग ने नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत 1 अप्रैल से बिना जीपीएस लगी हुई गाडिय़ों में फिटनेस नहीं होगा। इसके लिए कार्यालय परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ ने सभी क्षेत्रीय, अति क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है।





WP-GROUP

भारत सरकार सड़क परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी की है जिसमें केन्द्र शासन द्वारा सभी सार्वजनिक सेवा यान में वहीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाईस और आपातकालीन बटन के अनुकूलन या फिटनेस के संबंध में मानकों को अधिसूचित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/03/GPS-guidelines.pdf” title=”GPS guidelines”]

यह भी देखें : 

चढऩे लगा चुनावी रंग…प्रत्याशियों का गांव गली में दस्तक…मांग रहे हैं समर्थन…

 

Back to top button
close