चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासत

चढऩे लगा चुनावी रंग…प्रत्याशियों का गांव गली में दस्तक…मांग रहे हैं समर्थन…

जगदलपुर। रंगीले पर्व होली के संपन्न होने के बाद अब फिज़ा में चुनावी रंग का खुमार छाने लगा है। लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी जनसंपर्क तेज करते हुए गांव, गली व गुड़ी पहुंच रहे हैं। बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में चुनाव है। वहां आगामी 11 अप्रैल को मतदान होना है। बस्तर लोकसभा सीट के सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। प्रत्याशियों में एक-दूसरे से आगे बढऩे की भी होड़ मची हुई है। प्रत्याशी शहर से लेकर गांव-गांव में दस्तक देकर ग्रामीणों से चर्चा कर रहे हैं और उनकी समस्याएं जानी और निदान का वादा भी कर रहे हैं।




WP-GROUP

बस्तर लोकसभा सीट के लिए आगामी 11 अप्रैल को मतदान होना है। धीमे-धीमे घटते दिनों के साथ चुनावी प्रचार प्रसार रफ्तार पकड़ रहा है। बस्तर लोकसभा के सभी प्रत्याशी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं, गांव की व्यवस्थागत कमियों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। प्रत्याशीगण एक दिन में बीस से अधिक गांव में पहुंच प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। प्रत्याशी लोगों से समर्थन व जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

यह भी देखें : 

डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ कभी भी जारी हो सकता है गिरफ्तारी वारंट…पुलिस पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे…

Back to top button
close