
नई दिल्ली। फिल्म लगान के किरदार ईश्वर काका का, जिसे श्रीवल्लभ व्यास परदे पर निभाया था। उनका निधन हो गया है। श्रीवल्लभ व्यास आठ साल पहले लकवाग्रस्त हो गए थे। चार साल पहले आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को जयपुर शिफ्ट होना पड़ा था।
उनकी पत्नि शोभा व्यास का कहना है कि सिने और टेलीविजन एसोसिएशन ने उनकी मदद नहीं की थी। आमिर खान ने हमें आर्थिक सहायता दी। उनकी मदद से ही हमें जयपुर में 3 बेडरूम के मकान में किराए पर रह रहे हैं।वे मेरी बेटियों के स्कूल की फीस और मेरे पति के इलाज का खर्च भी उठाते हैं।