
रायपुर। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गोंदवारा रोड गुढिय़ारी निवासी प्रार्थिया 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 25 जून 2016 से लेकर 16 नवंबर 2018 मध्य शिवनगर गुढिय़ारी निवासी दिनेश साहू पिता स्व.कृष्णा साहू ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा और जब शादी की बात करने पर शादी करने से इंकार कर जान से मारने की धमकी दिया। प्रार्थिया की आवेदन पर मामले को जांच में लिया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,377,506 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज किया है।
यह भी देखें :
अब जगदलपुर से लगा जोगी कांग्रेस को झटका : 24 सदस्यों ने छोड़ा पार्टी का साथ