चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासत
कोरबा से कौन लड़ेगा चुनाव तय नहीं…बसपा सुप्रीमों मायावाती से चर्चा के बाद होगा निर्णय-अजीत जोगी

रायपुर। अजीत जोगी कोरबा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ऐसा जेसीसीजे के अध्यक्ष अमीत जोगी ने एक कार्यक्रम के दौरान यह ऐलान किया था। लेकिन आज स्वयं अजीत जोगी ने इस बात पर अब यू टर्न लेते हुए कहा है कि लडऩा तो चाहता हूं लेकिन मायावती से चर्चा करने के बाद क्योंकि लोकसभा चुनाव लडऩा गठबंधन का फैसला हैं।
यह भी देखें :