छत्तीसगढ़

वरिष्ठ अधिवक्ता, शिक्षाविद् व समाजसेवी समीर भादुड़ी का निधन

रायपुर। राजधानी के वरिष्ठ अधिवक्ता, शिक्षाविद् व समाजसेवी समीर भादुड़ी का 24 मार्च को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्री भादुड़ी वर्तमान में दुर्गा शिक्षण समिति, रायपुर के अध्यक्ष भी थे। उनका जन्म 6 जनवरी 1931 को हुआ था।



वैसे तो उनकी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता में हुई। लेकिन उन्होंने रायपुर के सौ. कुसुमताई दाबके विधि महाविद्यालय, रायपुर से विधि में स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर, रायपुर में अधिवक्ता के रूप में कार्य शुरू किया था।
WP-GROUP

वे 20 अगस्त 1990 से लगातार दुर्गा शिक्षण समिति के अध्यक्ष रहे। साथ ही उन्होंने बंगाली कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष रहते हुए उत्कृष्ठ योगदान दिया। वे अपने पीछे दो पुत्र शंकर और गौतम भादुड़ी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। शंकर भादुड़ी विदेश में प्रबंध व बैकिंग क्षेत्र में कार्यरत हैं। वहीं गौतम भादुड़ी बिलासपुर उच्च न्यायालय में जज हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव 2019, दिलचस्प होगा मुकाबला…कहीं किराएदार और मकान मालिक… पूर्व और वर्तमान महापौर… CM का भतीजा भी मैदान में…

Back to top button