ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: पहले बच्चे के जन्म के दौरान मुश्किलों से घिरी मां ने किया ये फैसला… बाथटब में बिना किसी मदद के दिया बच्चे को जन्म…बनाया खुद का LIVE वीडियो….

अमरीका के मिस्सौरी के रहने वाली महिला कारा बेकर ने अपनी चौथे बच्चे को बिना किसी मदद के बाथ टब में जन्म दिया। कारा बेकर ने खुद इसका वीडियो बनाया और उसे यूट्यूब पर लाइव भी किया। वीडियो लाइव करने के 35 मिनट बाद ही महिला ने अपने घर में बच्चे को जन्म दिया।



मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक कारा बेकर पहले से तीन बच्चों की मां है। पहले बच्चे के जन्म के दौरान महिला को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कारा ने डेली मेल को बताया कि क्यों उन्होंने नेचुरल तरीके से बच्चे को जन्म देने का फैसला किया।

उसके मुताबिक, पहले बच्चे के जन्म के दौरान न सिर्फ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, बल्कि मेडिकल बिल भी करीब 27 लाख रुपये का हो गया। इसी वजह से उन्होंने चौथे बच्चे को घर पर ही जन्म देने का फैसला किया था।
WP-GROUP

उन्होंने घर में बच्चे को जन्म देने से जुड़े टैबू को खत्म करने की कोशिश करते हुए लाइव वीडियो शेयर किया. कारा ने 23 मार्च को बेटी को जन्म दिया और उसका नाम मोली फे बेकर रखा गया है।

यह भी देखें : 

PUBG ने ले ली एक और जान…45 दिन तक लगातार गेम खेल रहा लड़का…गर्दन में दर्द हुआ और…

Back to top button