खेलकूदट्रेंडिंग

T20 World Cup: पाकिस्तान ने दिखाई दरियादिली, नामीबिया को हराने के बाद उसके ड्रेसिंग रूम में जाकर किया दिल जीतने वाला काम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 Wordl Cup) में शानदार फॉर्म दिखाया है. उसने इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार रात खेले गए मैच में पाकिस्तान ने नामीबिया को हरा सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया और ऐसा करने वाली पहली टीम बनी. पाकिस्तान ने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है उसने सभी को प्रभावित किया है और नामीबिया के मैच के बाद तो टीम ने ऐसा कुछ कर दिया कि जिससे सभी लोग उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. पाकिस्तान ने नामीबिया को हरा दिया और इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर उसकी हौसलअफजाई की.

पाकिस्तान की टीम के नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर उनके खिलाड़ियों की हौसलअफजाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडिया में पाकिस्तान टीम के अधिकारी खिलाड़ी नामीबिया के ड्रेसिंग में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें उनके खेल के लिए बधाई दे रहे हैं. शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हफीज, हसन अली, फखर जमां और शादाब खान इस वीडियों मे हैं. पाकिस्तान टीम के लिए अधिकारी ने सबसे पहले नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में एंट्री की और उनको बधाई दी.

नामीबिया ने लड़ी लड़ाई
पाकिस्तान ने इस मैच में नामीबिया को 45 रनों से हरा दिया. लेकिन उसने जीतने के लिए आखिरी तक लड़ाई लड़ी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 189 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. इसके बाद बाबर आजम ने 70 रन बनाए. मोहम्मद हफीज ने नाबाद 32 रन बनाए. नामीबिया के लिए क्रेग विलियम्स ने 40 रन बनाए. स्टीफन बीयर्ड ने 29 रनों की पारी खेली. डेविड विजा ने नाबाद 43 रन बनाए. वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे. कप्तान गेरहार्ड इरेसमस ने 15 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात की जाए तो सभी ने संयुक्त प्रदर्शन किया. हसन अली को एक सफलता मिली. इमाद वसीम को भी एक विकेट मिला. हैरिस राउफ और शादाब खान के हिस्से भी एक-एक विकेट आया.

ऐसा रहा है सफर
नामीबिया ने इससे पहले 2003 वनडे विश्व कप खेला था. वह इस बार अपने दमदार प्रदर्शन से इस विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी. इसके बाद उसने पहले राउंड की बाधा पार करते हुए सुपर-12 स्टेज में कदम रखा था. उसने इस दौर के अपने पहले मैच मैच में स्कॉटलैंड को हराया था. इसके बाद उसे अफगानिस्तान के हाथों 62 रनों से करारी शिकस्त मिली. फिर तीसरे मैच में पाकिस्तान ने उसे पटकनी दी. अभी उसे न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ भी मैच खेलना है.

Back to top button
close