VIDEO: रविवार शाम को आ सकती है भाजपा के बाकी प्रत्याशियों की सूची…दिल्ली से लौटे रमन, कहा- 6 सीटों के लिए अलग-अलग पैनल बनाए गए

रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग और कोरबा सीट को छोडक़र बाकी पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
वहीं भाजपा सिर्फ 5 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर पाई है। वहीं इसे लेकर कल दिल्ली में भाजपा चुनाव कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें अटकलें लगाई जा रही थी कि शनिवार शाम तक बाकी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वहीं रविवार दोपहर नई दिल्ली से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ की बाकी 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर रायशुमारी हुई।
इन 6 सीटों के लिए अलग-अलग पैनल प्रस्तुत कर दिया गया। उनका कहना है कि सभी पैनलों में गुण-दोष के आधार पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में हम सबने अपने-अपने विषय रखें। उम्मीद है कि रविवार शाम तक सभी 6 प्रत्याशियों की घोषणा विधिवत हो जाएगी।
यह भी देखें :