देश -विदेशवायरल
लगातार रो रहा था बच्चा…मां ने मुंह पर लगा दी फेविक्विक…जाने फिर क्या हुआ…

बिहार के छपरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लगातार बच्चा रो रहा था तो परेशान होकर मां ने उसके होठों पर फेविक्विक लगा दी। बच्चे के पिता ने कहा, ‘कुछ काम करने के बाद जब मैं वापस आाया तो मैंने पाया कि वह शांत है। उसके मुंह से झाग निकल रहा था।’
बच्चे के पिता ने आगे कहा, ‘जब मैंने अपनी पत्नी शोभा से इसके बारे में पूछा तो उसने मुझे बताया कि वह पूरे समय रोता रहता है। इसलिए मैंने उसके होठों पर गोंद लगा दी है ताकि वह चुप रहे।’ बच्चे को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी देखें :
पति के नशे की लत से परेशान थी पत्नी…गला घोट कर दी हत्या…तूता अंधेकत्ल का पर्दाफाश…