
रायपुर। थाना अभनपुर के ग्राम तूता में हुए अंधेकत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मृतक की पत्नी ने ही गला घोटकर हत्या की थी और साक्ष्य छिपाने शव को रेत की बोरी से बांधकर कुएं में फेक दिया था। पति-पत्नी के बीच नशे की लत को लेकर अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम तूता निवासी चोवाराम पटेल की लाश 13 मार्च को उसके घर के कुएं में मिली थी। पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से श्वासा अवरोध के कारण मृत्यु होना पाया गया। पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर हत्या के संभावित सभी बिन्दुओं का बारिकी से अध्ययन किया गया।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी नीतू पटेल एवं उसके परिजनों से पूछताछ करने के साथ-साथ आस-पास के लोगों से भी पूछताछ किया जा रहा था। इसी दौरान टीम को घटना दिनांक के पूर्व से मृतक का उसकी पत्नी से नशे की लत को लेकर प्राय: विवाद होने की जानकारी मिली।
इसके बाद नीतू पटेल से कड़ाई से पूछताछ तो वह बार-बार अपना बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रही थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पति चोवाराम पटेल की हत्या करना स्वीकार किया। बताया कि उसका पति नशे करने का आदी था तथा नशे की बात को लेकर आपसी विवाद एवं लड़ाई-झगड़ा होता था जिससे तंग आकर गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य को छिपाने की नियत से शव को रेत की बोरी से बांधकर कुएं में फेक दिया था।
यह भी देखें :
खून से नहाती है ये मॉडल… हमेशा जवान और खूबसूरत दिखने की है चाहत…