छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: भरे बाजार छात्राओं से छेड़छाड़…शराब पीकर स्कूल आने की भी शिकायत…प्राथमिक जांच के बाद शिक्षक निलंबित…विभागीय जांच की अनुशंसा…

जशपुर। छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्रता के मामलों में लगातार बढोतरी हो रही है। एक शिक्षक द्वारा भरे बाजार आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत एक छात्रा ने की है है।

छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के बाद बर्खास्त करने के साथ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही जा रही है।



मामला जिले के दुलदुला जनपद के एक हायर सेकेण्ड्री स्कूल का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस स्कूल की कक्षा 10वीं की दो छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य पीआर बघेल से शिक्षक कुबेर चरण बड़ाईक की शिकायत करते हुए बताया कि शिक्षक अक्सर शराब के नशे में धुत्त होकर क्लास रूम में आते हैं और पढ़ाने के बजाय अनर्गल बातें करते हैं।

छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक ने बाजार में उनका रास्ता रोका और उनसे आपत्तिजनक बातें की। शिकायत मिलने के बाद प्राचार्य ने बीईओ और डीईओ को मामले की जानकारी दी थी।


WP-GROUP

जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने शिकायत के आधार पर जांच के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी थी। रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक कुबेर चरण बेहरा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही संबंधित शिक्षक के विरूद्व विभागिय जांच की अनुशंसा की गई है।

यह भी देखें : 

जंगल सफारी: डेढ़ साल के शेर गुमा की मौत…पेट में इंफेक्शन बनी मौत की वजह…जू में होगा अंतिम संस्कार

Back to top button
close