
जशपुर। जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामटोली में एक सडक़ हादसे के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा एक वाहन सवार वृद्ध की जमकर पिटाई कर दी थी। गंभीर रूप से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जामटोली गांव में कल रात में एक वाहन की टक्कर से एक बालक घायल हो गया। इस घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वाहन चालक सहित उसमें सवार चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी। इससे वाहन में सवार एतवाराम (60 वर्ष) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले करीब 6 लोगों को हिरासत लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
यह भी देखें :
VIDEO : भाजपा ने यहां किया था होली मिलन का आयोजन…मंच पर धीरे-धीरे बढ़ती गई भीड़…और हो गया धड़ाम…