छत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : भाजपा की पूर्व विधायक ने ठोंकी ताल…लोकसभा चुनाव लडऩे का बना लिया है मन…खरीद लिया नामांकन फार्म…बगावत के बीच कहा- पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा में लोकसभा चुनाव की 5 टिकटों की घोषणा के साथ ही बगावती सुर भी सामने आ रहे हैं। एक तरफ बड़े नेता तो खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन टिकट कटने से उनके समर्थक नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।



वहीं कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा ने मोहन मंडावी को प्रत्याशी घोषित किया है। इसे लेकर कांकेर की पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। शुक्रवार को उन्होंने लोकसभा का चुनाव लडऩे नामांकन फार्म तक खरीद लिया है। वे निर्दलीय चुनाव लडऩे का मन बना चुकी हैं।
WP-GROUP

मीडिया से चर्चा में सुमित्रा मारकोले ने स्पष्ट कहा कि समर्थकों ने उन्हें उत्साहित नहीं किया है। वो जन भावनाओं को देखते हुए चुनाव लड़ रही हैं। कोई पार्टी में जो काम करते हैं, उनका कोई इज्जत नहीं हो रहा है। कार्यकर्ता बरसों से पार्टी में काम करते हैं, ये सोचकर कि उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन ऐसे में बाहर से प्रत्याशी लाकर चुनाव लड़वाएंगे तो कौन काम करेगा।
देखें वीडियो….

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : टिकट कटते ही भाजपा सांसद के बेटे ने उठाया सवाल…फेसबुक पर लिखा…विधानसभा में हार का ठीकरा सांसदों पर फूटा…प्रभारी को मिली उपाधि…फिर लोकसभा उन्हीं के हाथों में…

Back to top button
close