Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

जम्मू-कश्मीर में कल से अब तक सेना ने मार गिराए 5 आतंकी… मुठभेड़ अभी भी जारी…

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से तीन जगहों पर आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कल से अब तक सेना ने घाटी में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों में जैश का एक कमांडर भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने आज बांदीपोरा के हाजिन में दो आतंकियों को मार गिराया है। एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। दरअसल, गुरुवार को बांदीपोरा के हाजिन के मीर मोहल्ला में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान आतंकी छिपने के लिए एक घर में घुस गए थे।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर के सोपोर में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है। गुरुवार को भी सोपोर में आतंकियो ने पुलिस पर ग्रेनेड फेंका था। हमले में एसएचओ मुदिस्सर गिलानी और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।



वहीं, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में 2-3 आतंकियों के घेरे जाने की खबर है। शोपियां के इमाम साहब इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। माना जा रहा है कि यहां एक रिहायशी मकान में 2-3 आतंकवादी छुपे हुए हैं।

आपको बता दें कि सुरक्षा बलों ने अब तक बारामुला में दो, बांदीपोरा के हाजिन में दो और शोपियां में एक आतंकी मारा गया है। बारामुला में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है। इनमें से एक की आमिर रसूल है, जो सोपोर में रहता था। जबकि दूसरा आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक है।
WP-GROUP

अभी बीते 2 दिन पहले ही इलाके में मुठभेड़ के चलते जनजीवन प्रभावित रहा था। आतंकियों से मुठभेड़ के चलते इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था। इसके अलावा पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया था।

इससे पहले 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर के ही पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तब एक आतंकी को मार गिराया था। हाल ही में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया है। याद दिला दें कि इस साल दो दर्जन से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है

यह भी देखें : 

दिल्ली में जैश का आतंकी गिरफ्तार…पुलवामा हमले की साजिश की पूरी थी जानकारी…हमलावरों के संपर्क में था…

Back to top button
close