Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

दिल्ली में जैश का आतंकी गिरफ्तार…पुलवामा हमले की साजिश की पूरी थी जानकारी…हमलावरों के संपर्क में था…

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दिल्ली से आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य सज्जाद खान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से पहले ही सज्जाद भागकर दिल्ली आ गया था लेकिन वो हमले के मास्टर माइंड मुदस्सिर के सम्पर्क में था।

जानकारी के मुताबिक सज्जाद खान जम्मू कश्मीर का ही रहने वाला है। उसे पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हमले की साजिश की पूरी जानकारी थी। सज्जाद लगातार पुलावामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के संपर्क में था। जो हाल ही में एक एनकाउंटर के दौरान मारा गया।



सज्जाद खान के 2 भाई भी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे। जिन्हें सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया था। अब सज्जाद की गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि जैश दिल्ली में भी हमला कर सकता है। ऐसे में सज्जाद का पकड़े जाना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

गौरतलब है कि जांच एजेंसियों को पता चला था कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की तैयारी एक महीने पहले से ही जारी थी, आईएसआई ने जैश-ए-मोहम्मद, तालिबानी आतंकवादियों, हक्कानी नेटवर्क की साझा बैठक करवाई थी जिसमें पुलवामा हमले की साजिश रची गई थी।
WP-GROUP

खुफिया एजेंसियों का दावा है कि पुलवामा हमले से एक महीने पहले मसूद अजहर ने तालिबानी और हक्कानी नेटवर्क के आकाओं के साथ बैठक की थी। इसी हमले में तय हुआ था कि भारत में एक आत्मघाती हमला किया जाएगा।

इस बैठक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने मैनेज करवाया था, बैठक बहावलपुर में हुई थी। बता दें कि बहावलपुर में ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का अड्डा है, जहां से वो अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।

यह भी देखें : 

बालाकोट हमले पर सैम पित्रोदा का विवादित बयान…300 आतंकी मारे जाने का सरकार से मांगा सबूत…

Back to top button
close