चुनाव 2019देश -विदेशस्लाइडर

सट्टा बाजार: भाजपा गठबंधन को 300 प्लस सीटें…कांग्रेस सिमट जाएगी 70 पर…एयर स्ट्राइक का जबरदस्त असर…!

एशिया का सबसे बड़ा सट्टा बाजार कहलाने वाला फलौदी सट्टा बाजार के आंकलन को एक बार फिर चुनावी नतीजों की भविष्यवाणी कहा जा रहा है। बाजार में मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 260 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

फलौदी सट्टा बाजार एक्सपर्ट की मानें तो पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के बालाकोट में एयर स्ट्राइक से मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्थित मजबूत हुई है। इसके चलते सट्टा बाजार ने केंद्र में अगली सरकार के लिए एनडीए पर बाजी लगाई है। फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार केंद्र में अगली सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की बनने वाली है।





WP-GROUP

एनडीए के खाते में 310-320 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। फलौदी के सट्टे में इस बार कांग्रेस को 70 से भी कम सीटें दी हैं। एयर स्ट्राइक के बाद के बदले माहौल का हवाला देते हुए बुकीज दावा करते हैं कि कांग्रेस इस चुनाव में 65-66 सीटों पर सीमट जाएगी। फलौदी के सट्टे में इस बार कांग्रेस को 70 से भी कम सीटें दी हैं।

सट्टा बाजार के ताजा अनुमान के अनुसार राजस्थान में 80 प्रतिशत यानी 20 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की बताई जा रही है। यहां की कुल 25 सीटों में 20 से अधिक पर बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है। इस चुनाव के सट्टा बाजार भाव अभी सामने नहीं आए है, लेकिन पिछली बार उपचुनाव में कांग्रेस के जहां 35 पैसे भाव चल रहे थे वहीं बीजेपी के 2 रुपए भाव मिल रहे थे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : टिकट कटने की खबरों के बीच एक तरफ भाजपा सांसदों ने साधी चुप्पी…तो दूसरी तरफ दिखने लगे बगावती सुर…दिल्ली पहुंचे कई नेता…बुधवार शाम 4 बजे रणनीति बनाने जुटेंगे 10 सांसद…

Back to top button
close