चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ : टिकट कटने की खबरों के बीच एक तरफ भाजपा सांसदों ने साधी चुप्पी…तो दूसरी तरफ दिखने लगे बगावती सुर…दिल्ली पहुंचे कई नेता…बुधवार शाम 4 बजे रणनीति बनाने जुटेंगे 10 सांसद…

रायपुर। भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन ने कल साफतौर पर कह दिया कि इस बार लोकसभा चुनाव में वर्तमान सांसदों को टिकट नहीं मिलने वाली है। वैसे टिकट कटने से सांसदों में निराशा तो अवश्य है, लेकिन कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है। इस मामले पर भाजपा के पूरे 10 सांसदों ने वैसे तो चुप्पी साधी हुई है। लेकिन उनकी चुप्पी के बीच ही बगावती सुर भी उठने लगे हैं।





WP-GROUP

wखबर तो यहां तक मिल रही है कि टिकट कटने से नाराज कई नेताओं के समर्थकों ने सुबह ही दिल्ली की टिकट कटवा ली है। वे दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर यह भी निकलकर आ रही है कि टिकट कटने से नाराज भाजपा के सभी 10 सांसद आज होली मिलने के बहाने ही सही, लेकिन सांसद रमेश बैस के रायपुर स्थित निवास पर एकजुट होने वाले हैं।

बताया जा रहा है, इसमें टिकट कटने से नाराज सांसद अगली रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में भाजपा के सभी सांसद आगे की रणनीति तय करने गंभीरता से मंथन करेंगेे। हालांकि आज दोपहर तक किसी भी भाजपा सांसद ने खुलकर पार्टी के खिलाफ प्रतिक्रिया नहीं दिया था, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अधिकांश सांसदों ने चुप्पी साध रखी है। भाजपा सांसदों का यह मौन पार्टी के लिए कितना हितकर होगा या पार्टी के कितने खिलाफ होगा, यह देर शाम तक स्पष्ट हो जाएगा।

यह भी देखें : 

वाराणसी: प्रियंका के कार्यक्रम में भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता, चले लात-घूसे…देखें PHOTOS…

Back to top button
close