चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : इस लोकसभा सीट पर एक ही तिथि में अलग-अलग समय पर डाले जाएंगे वोट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। पहले चरण के तहत यहां 11 अप्रैल को मतदान बस्तर संसदीय सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। लेकिन यहां लोकसभा की एक सीट के लिए अलग-अलग समय में वोट डाले जाएंगे। है ना आश्चर्य की बात।

तो चलिए हम आपको बता दें कि ऐसा कैसा हो रहा है। दरअसल, बस्तर संसदीय क्षेत्र संभाग के छह जिलों के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्रों को समेटे हुए हैं। यहां लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 11 अप्रैल को ही वोट डाले जाएंगे।



उल्लेखनीय है कि संसदीय क्षेत्र में आने वाले आठ में से चार विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर और कोंडागांव में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय मतदान के लिए निश्चित किया गया है।
WP-GROUP

इस संबंध में चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर जिलाधीश बस्तर डॉ. अय्याज तंबोली का कहना है कि बस्तर संसदीय क्षेत्र के दक्षिण बस्तर में नक्सली प्रभाव और मध्य बस्तर में अपेक्षाकृत आंशिक प्रभाव होने की स्थिति को देखते हुए मतदान के समय को अलग-अलग निर्धारण करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे आयोग ने स्वीकृत कर लिया।

यह भी देखें : 

लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ में होगी राहुल-प्रियंका गांधी की आमसभा …कांग्रेस कर रही तैयारी

Back to top button
close