छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: पुरोहित बाड़ा में लगी भीषण आग…भगदड़ की स्थित देख पुलिस बल तैनात…फायर फायटर जुटी आग बुझाने

रायपुर। राजधानी से सबसे व्यवस्तम मार्ग सदर बाजार स्थित पुरोहित बाड़ा में आग लग गई हैं। आग की लपटे तेज होने के चलते वहां अफरा-तफरी का महौल उत्पन्न हो गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर फायटर के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं। जहां पर आग लगी है वहां की सड़के सकरी होने से चलते फायर फायटर भी मुश्किल से पहुंचे है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं।



WP-GROUP

बताया जा रहा है कि मकान के पीछे कचरे की आग फैलकर बंगले तक जा पहुंची। बंगले के तीसरे माले तक आग की लपटें पहुँच चुकी है। पुलिस बल भी मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। रिहायशी इलाका होने के चलते कई बिल्डिंग आपस में सटी हुई है। लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी देखें : 

प्रेमी के सामने प्रेमिका से इज्जत 6 लोगों ने तार-तार…युवक पर पत्थर से हमला…दोनों गंभीर…

Back to top button
close