भूपेश बघेल का राजतिलक…छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री बने…पद एवं गोपनीयता की ली शपथ…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल ने सोमवार को शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री बने। साथ ही मुख्यमंत्री के दावेदारों में अंतिम वक्त तक बने रहे अंबिकापुर के नवनिर्वाचित विधायक टीएस सिंहदेव एवं दुर्ग ग्रामीण के विधायक और सांसद ताम्रध्वज साहू को मंत्री बनाया गया है। दोनों ने मंत्री पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय नेताओं में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलेट, छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पंजाब के मंत्री एवं मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, फारूख अब्दूल्ला,सासंद राजबब्बर,सांसद ज्योतिराज सिंधिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
श्री बघेल की ताजपोशी समारोह में प्रदेश कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों, संगठन के पदाधिकारियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बृहमोहन अग्रवाल एवं भूपेश बघेल की पत्नी मुकेश्वरी बघेल, बेटियां सहित परिवार के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे। बेमौसम बारिश की वजह से साइंस कॉलेज मैदान में पूर्वनिर्धारित आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को आनन फानन में इनडोर स्टेडियम में आयोजित करना पड़ा था।
यह भी देखें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शपथ ग्रहण…देखें LIVE