छत्तीसगढ़स्लाइडर

पिकनिक मनाने गए स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला…हेडमास्टर घायल…

रायगढ़। पिकनिक स्पॉट रामझरना में रविवार को पिकनिक मनाने गए स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। बच्चों को किसी तरह बचा लिया गया लेकिन हेडमास्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया गया कि घरघोड़ा के भेंगारी मीडिल स्कूल के शिक्षक और स्टॉफ 56 बच्चों के साथ बस में सवार होकर भूपदेवपुर के रामझरना पिकनिकन मनाने आए थे। रामझरना के अंदर झरना के पास खाना बना रहे थे।



वहां ऊपर पेड़ में मधुमक्खियों का छत्ता था। खाना बनाने के दौरान निकलने धुआं से मधुमक्खी उडऩे हुए हमला बोल दिए। ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई और किसी तरह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि स्कूल का हेडमास्टर मुकुंद गुप्ता मधुमक्खियों के हमले नहीं नहीं बच पाया और वहीं पर गिर गया। ऐसे में मधुमक्खियों के झुंड उस पर टूट पड़े। हेडमास्टर को मच्छरदानी डाल कर उसे बाहर निकाला गया।
WP-GROUP

पुलिस ने बताया कि हेडमास्टर मधुमक्खियों के डंक से बुरी तरह घायल हो गया है। जिसे एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मधुमक्खियों के हमले से हेडमास्टर के अलावा दो-तीन आम लोग भी घायल हुए हैं, जोकि रामझरना आए हुए थे।

यह भी देखें : 

FaceBook पर दोस्ती प्यार में बदल गई…फिर लड़का करने लगा ब्लैकमेल…PHOTO और VIDEO वायरल करने की धमकी दे वसूलता रहा रूपये…

Back to top button
close