छत्तीसगढ़स्लाइडर

दंतेवाड़ा में मुठभेड़…दो नक्सलियों को पुलिस ने धर दबोचा…घटनास्थल से बम और विस्फोटक बरामद…

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने नक्सलियों से हुई मुठभेड़ बाद मौके से भागते हुए दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दोनों संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं। मौके से बम एवं विस्फोटक सामग्रियां मिली है।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि कटेकल्याण थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम सुरनार हापूपारा के निकट जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।



जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग आधे घंटे तक हुयी मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने हौसले पस्त हो गए है और वे घने जंगल व पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से भागते हुए दो नक्सलियों झटेल मंडावी (जनमिलिशिया सदस्य) वारे मंडावी( सीएनएन सदस्य) को गिरफ्तार किया गया है।
WP-GROUP

उन्होंने बताया कि घटना स्थल से टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रॉनिक वायर, पिठ्ठू, नक्सली साहित्य, बैनर के साथ दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए है।
पकड़ाए नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।

यह भी देखें : 

जंगली हाथियों से फिर थर्राया महासमुंद…महानदी के तट पर 22 हाथियों का दल पहुंचा…फसल को भारी नुकसान…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471