छत्तीसगढ़स्लाइडर

जंगली हाथियों से फिर थर्राया महासमुंद…महानदी के तट पर 22 हाथियों का दल पहुंचा…फसल को भारी नुकसान…

रायपुर। महासमुंद जिले में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इन दिनों फिर 22 हाथियों का दल महानदी तट पर स्थित अछोली गांव में आतंक मचा रहा है। दल में छह शावक भी है। हाथियों का दल दो दिनों से नदी किनारे लगे फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। दल घीरे-घीरे गांव के और करीब आ रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत है।



बतया गया कि पिछले दो साल में हाथियों का दल यहां करीब आठ बार आ चुका है। जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल बढ़ रहा है। गांव के लोगों में अपनी फसलों के बर्बाद होने का डर सताने लगा है। सिरपुर के नजदीक होने के कारण महासमुंद के आसपास के गांवों में जंगली हाथी अक्सर पहुंच जाते हैं।
WP-GROUP

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। वन विभाग ने ग्रामीणों को पटाखे नहीं फोडऩे और हाथियों से दूर रहने की सलाह दी है। विभाग ने जिन किसानों के फसल बर्बाद हुई है उन्हें मुआवजा देने की बात कही है। वन अमला मौके पर पहुंच कर हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी देखें : 

FaceBook पर दोस्ती प्यार में बदल गई…फिर लड़का करने लगा ब्लैकमेल…PHOTO और VIDEO वायरल करने की धमकी दे वसूलता रहा रूपये…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471