Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पूर्व सांसद करूणा शुक्ला दिल्ली रवाना…एआईसीसी की बैठक होंगी शामिल

रायपुर। पूर्व सांसद एवं छत्तीसगढ़ मेें संकल्प शिविर प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमति करूणा शुक्ला एआइसीसी की बैठक मेें शामिल होने नियमित विमान से दिल्ली रवाना हुई है। वे कांग्रेस कार्यालय 24 अकबर रोड दिल्ली में आयोजित देश भर के कांग्रेस के प्रशिक्षण विभाग के प्रभारियों की बैठक में शामिल होगी।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पूर्व 90 विधानसभा के संकल्प शिविर में कांगे्रस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को प्रदेश कांग्रेस की पूरी टीम के साथ प्रशिक्षित की थी जिसका सफल परिणाम सबके सामने है।

करूणा की वाकपटुता अदभुत संगठन क्षमता के चलते ही लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा के समन्वयको को प्रशिक्षण लखनऊ में दी है। पूर्व सांसद करुणा शुक्ला वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग की प्रभारी है और छत्तीसगढ़ के 70 से अधिक विधानसभा में लोकसभा चुनावों के लिये संकल्प शिविर का आयोजन पूर्ण हो चुका है।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

कांकेर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर 1995 से आज तक पंचायत चुनाव में कभी नहीं हारे…वर्तमान में भानुप्रतापपुर से जिला पंचायत सदस्य हैं…

Back to top button