Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
नहीं रहें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकार

रायपुर। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकार का निधन हो गया हैं। लंबे समय से बीमार चल रहें पर्रिकार को बचाने में असफल रहें चिकित्सक । राष्ट्रयपति ने ट्विट कर दी जानकारी।राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर। पर्रिकार गोवा से चार बार रह चुके थे मुख्यमंत्रीं। मुंबई आईआईटी से की थी स्नातकगोवा के सीएम मनोहर पारिकर के निधन पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेन्डी व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शोक व्यक्त किया है।
यह भी देखें :
लोकसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा…बस्तर क्षेत्र में नामंकन दाखिल होगा सोमवार को…