क्राइमछत्तीसगढ़

होली के पहले संदिग्धों की धर-पकड़ जारी…इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 80 लोग पहचान छिपाकर किराए पर रह रहे थे…

रायपुर। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए राजधानी पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों की धर पकड़ कर रही है। शनिवार को पुलिस ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में दबिश देकर यहां से करीब 70 से 80 ऐसे लोगों को पकड़ा जो अपनी पहचान छिपाकर वहां किराए के मकान में रहते थे। पुलिस इन लोगों को पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की।



ज्ञात हो कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आरडीए के बीएसयूपी कॉलोनी फ्लैट्स के ज्यादातर मकानों में लोग किराए पर रहते हंै, जिनकी सूचना तक मकान मालिकों द्वारा थाने में नहीं दी गई है। पुलिस ने आज यहां दबिश देकर ऐसे किराएदारों को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ की जिनके द्वारा पुलिस में किराए के मकान में रहने की सूचना नहीं दी गई थी।
WP-GROUP

बताया जा रहा है कि दबिश के दौरान यहां से करीब 70 से 80 लोग ऐसे मिले जो थाने में किराए के मकान में रहने की जानकारी छिपा कर वहां पिछले कई महीनों से रह रहे हैं। पुलिस इन सभी लोगों को पकड़कर थाने लाकर उनसे पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान पुलिस ने मकान मालिकों को भी थाने बुलाकर किराएदारों की पहचान कराई तथा उन्हें हिदायत दी।

यह भी देखें : 

ओडिशा से बिहार गांजा ले जाते 2 गिरफ्तार…35 लाख का माल बरामद…पिकअप में बनाया गया था अलग से चैंबर…

Back to top button